वासंती बयार के बीच 'हिंदी से प्यार है' की वेबसाइट का लोकार्पण
पाँच फरवरी 2022 को, वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर, 'हिंदी से प्यार है' की वेबसाइट का लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर हुए ऑनलाइन समारोह की गरिमा बढ़ाई विख्यात साहित्यकारों- चित्रा
मुद्गल जी, ममता कालिया जी, अशोक चक्रधर जी और सूर्यबाला जी (सभी मुख्य
अतिथि) ने, जिन्होंने अपने वक्तव्यों में इस परियोजना की सराहना की और इसकी
सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं । कार्यक्रम में 'हिंदी से प्यार है' की
कोर टीम के सदस्य अनूप भार्गव, बालेन्दु शर्मा दाधीच, शार्दुला नोगजा और
हरप्रीत सिंह पुरी उपस्थित थे। संचालन शार्दुला नोगजा ने किया जिन्हें
कार्यक्रम की योजना में दीपा लाभ का सहयोग मिला। कार्यक्रम का प्रारंभ
शिप्रा शिल्पी द्वारा की गई सरस्वती वंदना से हुआ। वक्ताओं में मुख्य
अतिथियों के अतिरिक्त अनूप भार्गव, बालेन्दु शर्मा दाधीच, दीपा लाभ,
हरप्रीत सिंह पुरी, प्रगति टिपणीस, अनुप्रिया देवताले, पूजा अनिल, मृदुल
कीर्ति जी, राहुल देव और नारायण कुमार आदि रहे। अभीप्सा पटेल ने 'एक चरण
गीत' का गायन किया।
कार्यक्रम का वीडियो
स्व. नरेंद्र कोहली की वेबसाइट का लोकार्पण समारोहछह जनवरी 2022 को स्व. नरेंद्र कोहली के जन्मदिन के अवसर पर 'हिंदी से प्यार है' समूह द्वारा बनाई गई वेबसाइट का लोकार्पण हुआ। इसमें स्व. कोहली की पत्नी डॉ. मधुरिमा कोहली, उनके पुत्र श्री अगस्त्य एवं श्री कार्तिकेय की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष श्री अनिल जोशी, प्रसिद्ध हिंदी व्यंग्यकार श्री प्रेम जनमेजय, जाने-माने तकनीकविद् श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच, पेंग्विन समूह से जुड़ीं वैशाली माथुर, वाणी प्रकाशन के प्रमुख श्री अशोक माहेश्वरी, मार्क माइ बुक के संचालक श्री मनीष धारीवाल, हिंदी से प्यार है समूह के संचालक श्री अनूप भार्गव, श्रीमती शार्दुला नोगजा, प्रगति टिपणीस आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का वीडियो
HindiSePyarHai project has been launched to accomplish certain tasks which remain to be completed in the Hindi language.
A project run by Hindi-loving volunteers, HindiSePyarHai invites you to also be a part of the initiative.